Rahul Attacks Modi over Operation Sindoor : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा और आक्रामक हमला किया है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के स्थगन को लेकर राहुल गांधी ने सवाल पूछे हैं, जिसे रोक दिए जाने को लेकर देशभर में नाराजगी देखी जा रही है। राहुल गांधी का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पाक की बातों पर भरोसा कर राष्ट्रहित और सुरक्षा बलों के बलिदान से समझौता किया है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का संक्षिप्त वीडियो साझा किया है जिसमें मोदी यह कहते दिख रहे हैं कि पाक ने सैन्य अधिकारियों के माध्यम से यह भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य में किसी भी आतंकी गतिविधि या सैन्य कार्रवाई में शामिल नहीं होगा और इसी के आधार पर भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई पर पुनर्विचार किया।
पीएम मोदी की इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर तीखे शब्दों में लिखा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। यह बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रम्प के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब भारतीय सेना निर्णायक मोड़ पर थी, तभी अचानक ठहराव क्यों आ गया? उन्होंने कहा, मोदी जी का खून कैमरे के सामने गरम होता है, लेकिन जब अमेरिका का दबाव आता है, तो वह ठंडा पड़ जाता है। कांग्रेस की पोस्ट में यह भी पूछा गया कि अगर जीत बस दो कदम दूर थी, तो फिर अचानक सीजफायर क्यों घोषित किया गया?
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान ने और भी हलचल मचा दी है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाक तनाव को व्यापारिक समझौतों के जरिए सुलझा लिया है। उन्होंने यह बात व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल उठाया, प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप जैसे करीबी मित्रश् के इन दावों पर चुप क्यों हैं? क्या भारत की विदेश नीति अब व्हाइट हाउस के इशारों पर चल रही है? उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चुप्पी को भी अस्वीकार्य बताया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद अब केवल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की सीमाओं से आगे बढ़ चुका है। मामला देश की सुरक्षा नीति, सैन्य रणनीति और अंतरराष्ट्रीय दबावों के बीच संतुलन बनाने की कड़ी परीक्षा बन चुका है।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक