Rahul Attacks Modi over Operation Sindoor : "खोखले भाषण देना बंद कीजिए...", पाक पर भरोसे को बताया राष्ट्रहित के खिलाफ

खबर सार :-
Rahul Attacks Modi over Operation Sindoor : राहुल गांधी का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पाक की बातों पर भरोसा कर राष्ट्रहित और सुरक्षा बलों के बलिदान से समझौता किया है।

Rahul Attacks Modi over Operation Sindoor : "खोखले भाषण देना बंद कीजिए...", पाक पर भरोसे को बताया राष्ट्रहित के खिलाफ
खबर विस्तार : -

Rahul Attacks Modi over Operation Sindoor : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा और आक्रामक हमला किया है। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के स्थगन को लेकर राहुल गांधी ने सवाल पूछे हैं, जिसे रोक दिए जाने को लेकर देशभर में नाराजगी देखी जा रही है। राहुल गांधी का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पाक की बातों पर भरोसा कर राष्ट्रहित और सुरक्षा बलों के बलिदान से समझौता किया है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान का संक्षिप्त वीडियो साझा किया है जिसमें मोदी यह कहते दिख रहे हैं कि पाक ने सैन्य अधिकारियों के माध्यम से यह भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य में किसी भी आतंकी गतिविधि या सैन्य कार्रवाई में शामिल नहीं होगा और इसी के आधार पर भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई पर पुनर्विचार किया।

पीएम मोदी की इसी बात पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर तीखे शब्दों में लिखा, “मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। यह बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रम्प के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी? आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?

 कांग्रेस का हमला और सुप्रिया श्रीनेत की तीखी टिप्पणी

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब भारतीय सेना निर्णायक मोड़ पर थी, तभी अचानक ठहराव क्यों आ गया? उन्होंने कहा, मोदी जी का खून कैमरे के सामने गरम होता है, लेकिन जब अमेरिका का दबाव आता है, तो वह ठंडा पड़ जाता है। कांग्रेस की पोस्ट में यह भी पूछा गया कि अगर जीत बस दो कदम दूर थी, तो फिर अचानक सीजफायर क्यों घोषित किया गया?

ट्रंप के दावे और सरकार की चुप्पी

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान ने और भी हलचल मचा दी है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाक तनाव को व्यापारिक समझौतों के जरिए सुलझा लिया है। उन्होंने यह बात व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सवाल उठाया, प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप जैसे करीबी मित्रश् के इन दावों पर चुप क्यों हैं? क्या भारत की विदेश नीति अब व्हाइट हाउस के इशारों पर चल रही है? उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चुप्पी को भी अस्वीकार्य बताया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद अब केवल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की सीमाओं से आगे बढ़ चुका है। मामला देश की सुरक्षा नीति, सैन्य रणनीति और अंतरराष्ट्रीय दबावों के बीच संतुलन बनाने की कड़ी परीक्षा बन चुका है।

अन्य प्रमुख खबरें